मोबाइल फोन पर 10 लाइन- 10 lines on Mobile Phone in Hindi

आज के युग में दो तिहाई से भी ज्यादा लोग मोबाइल फोन से जुड़े हुए है। एक अनुमान के मुताबिक वर्तमान में 500 करोड़ से भी ज्यादा लोग मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे है। मोबाइल फोन आज मानव जीवन का हिस्सा बन गया है। इसीलिए आज हम मोबाइल फोन के बारे में 10 लाइन जानेंगे।  

 

Table of Contents

10 Lines on Mobile Phone in Hindi

  1. मोबाइल फोन एक लंबी दूरी का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है।
  2. MOBILE का फुल फॉर्म Modified Operation Byte Integration Limited Energy होता है।
  3. मोबाइल को हिंदी में दूरभाषी यंत्र कहा जाता है।
  4. मनुष्य मोबाइल फ़ोन से पहले टेलीफ़ोन का उपयोग करता था।
  5. साल 1973 में एक रेडियो के विचार से मोटोरोला­­ कंपनी ने मोबाइल फोन का आविष्कार किया था।
  6. मोबाइल फोन का सबसे पहला आविष्कार जॉन एफ मिशेल और मार्टिन कूपर ने किया था।
  7. साल 1983 में मोबाइल को लोगो के बीच लाया गया था, जिसका नाम Motorola DynaTAC 8000X था।
  8. साल 1979 में जापान ने ऑटोमेटेड सेल्युलर नेटवर्क बनाया, जिससे हम मोबाइल फोन में एक साथ कई लोगों को कॉल कर सकते थे।
  9. आज पूरी दुनिया के 70% मोबाइल फोन चीन में बनते है।
  10. Nokia 1100 अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन है।

 

(यह भी पढ़े मोबाइल फोन पर निबंध)

 

5 Lines on Mobile Phone in Hindi

  1. मोबाइल फोन का बिजनेस दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस है।
  2. लेकिन हमें मोबाइल से हो रहे नुकसान को देखना होगा और उससे बचने की कोशिश करनी होगी।
  3. इसके लिए हमें मोबाइल में जिन एप्लीकेशन की जरुरत न हो, उन्हें हटा दें।
  4. सोशल मीडिया पर समय कम बिताएं और अपने परिवार-दोस्तों के साथ समय बिताने का प्रयास करे।
  5. खासकर अपने बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखें और वाहन चलाते समय भी मोबाइल का उपयोग ना करें।

 

(यह भी पढ़े ऑनलाइन शिक्षा पर 10 लाइन)

 

10 Lines on Mobile Phone in Hindi

  1. आज के आधुनिक युग में मोबाइल फोन हमारे मनोरंजन का साथी है।
  2. अब हमें किसी सिनेमा घरो में जाने की जरूरत नहीं है, क्योकि मोबाइल से हम घर बैठे-बैठे आराम से फिल्में देख सकते है।
  3. हम कितनी भी दूरी पर क्यों न हो, लेकिन मोबाइल फोन हमें एक-दूसरे से जोड़े रखता है।
  4. किसी भी दुर्घटना के वक्त हम मोबाइल फोन से एम्बुलेंस या फायर ब्रिगेड को कॉल करके बुला सकते है।
  5. ऑफिस के सारे काम हम घर बैठे मोबाइल से कर सकते है।
  6. कोरोना काल में जब पूरी दुनिया में लॉकडाउन हुआ, तब मोबाइल ही इंसान का सबसे अच्छा साथी था।
  7. आज के दौर में मोबाइल बैंकिंग भी मनुष्य के लिए बहुत उपयोगी है। यह हमारा काफी समय बचाती है।
  8. वर्तमान समय में जीतने भी मोबाइल आ रहे है, उनसे बहुत अच्छी फोटोग्राफी हो जाती है। इसकी वजह से हमें महंगे कैमरे लाने की जरूरत नहीं पड़ती।
  9. मोबाइल फोन के कारण आज हम कई घंटों का काम चुटकियों में कर सकते है।
  10. हम घर बैठे मोबाइल में यू-ट्यूब के जरिए पूरी दुनिया देख सकते है।

 

(यह भी पढ़े डिजिटल इंडिया पर 10 लाइन)

 

10 Lines on Mobile Phone in Hindi

  1. मोबाइल फ़ोन के जरिये हम इंटरनेट, गेमिंग, ईमेल, ब्लूटूथ, जैसी कई सेवाओं का उपयोग कर सकते है।
  2. लेकिन मोबाइल के जीतने फायदे है, उतने नुकसान भी है।
  3. आज हर मनुष्य मोबाइल का आदी बन गया है, जिससे समय की बहुत बर्बादी होती है।
  4. मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से हमारी याददाश्त कमजोर हो जाती है।
  5. प्यार में पागल लड़के-लड़कियां कई घंटे मोबाइल पर बाते करते है, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक घंटों बात करने से हमें कैंसर जैसी भयानक बीमारी हो सकती है।
  6. मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से आंखे कमजोर होती है, जिससे भविष्य में आंखों की रोशनी कम होने की आशंका रहती है।
  7. मोबाइल की वजह से लोग आलसी और सुस्त होते जा रहे है।
  8. मोबाइल की दुनिया में हैकर्स का काफी खतरा रहता है, जो हमारी गोपनीयता को नुकसान पहुंच सकता है।
  9. अक्सर यह देखा गया कि मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से मनुष्य का काम में बिल्कुल मन नहीं लगता।
  10. इसलिए अपनी तरफ से हो सके इतनी दूरी मोबाइल से बनाए रखे।

 

(यह भी पढ़े- आत्म निर्भर भारत पर 10 लाइन)

 

निष्कर्ष

दुनिया में बसी हर चीज़ के दो पहलू होते है, एक फायदा दूसरा नुकसान। इस तरह मोबाइल के भी फायदे और नुकसान है। लेकिन यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम मोबाइल का कैसे इस्तेमाल करते है। क्योकि मोबाइल से आपकी ज़िंदगी सफल भी हो सकती है और बर्बाद भी हो सकती है। इसलिए मोबाइल का इस्तेमाल खूब सोच-समझकर करें।

 

FAQ

Q- सबसे पहले मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया था?

ANS- जॉन एफ मिशेल और मार्टिन कूपर

Q- मोबाइल का फुल फॉर्म क्या है?

ANS- Modified Operation Byte Integration Limited Energy

Q- अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन कौन सा है?

ANS- Nokia 1100

 

अन्य निबंध पढ़े :

इंटरनेट पर निबंध

मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन

शिक्षा का महत्व पर 10 लाइन

व्यायाम पर 10 लाइन

स्वच्छता पर 10 लाइन

स्वच्छ भारत अभियान पर 10 लाइन

समय का महत्व पर निबंध

मेरा परिवार पर एक सुंदर निबंध

Leave a Comment