वर्तमान समय में दुनिया के दो तिहाई से भी ज्यादा आबादी मोबाइल फोन से जुड़ी हुई है। एक अनुमान के मुताबिक आज 500 करोड़ से ज्यादा लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे है। लेकिन स्मार्टफोन के आने से मोबाइल सेक्टर में सब कुछ बदल गया है। एक जानकारी के अनुसार सिर्फ भारत में ही 35 करोड से भी अधिक लोग स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करते है। और इससे हमारे देश की सालाना ग्रोथ 16% हुई है।
Table of Contents
मोबाइल फोन के आविष्कार का इतिहास
दुनिया में मोबाइल फ़ोन से पहले टेलीफ़ोन का उपयोग किया जाता था। लेकिन टेलीफ़ोन का उपयोग तभी किया जा सकता था जब वो तार से जुड़ा हो। इसके कुछ सालो बाद एक रेडियो के विचार से मोबाइल फोन का आविष्कार किया गया। मोबाइल फोन का सबसे पहला आविष्कार साल 1973 में मोटोरोला नाम की कंपनी के जॉन एफ मिशेल और मार्टिन कूपर ने किया था। और वर्तमान में हम देख ही रहे है कि मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कितना बढ़ गया है। लेकिन अब लोग मोबाइल की जगह स्मार्टफ़ोन का उपयोग कर रहे है।
(यह भी पढ़े- इंटरनेट पर निबंध)
मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान
हम सभी जानते हैं कि दुनिया में हर चीज के दो पहलू होते है। एक फायदा और दूसरा नुकसान। इसी तरह मोबाइल फोन के भी दो पहलू है। हम दोनों पहलुओ को बार-बारी जानेगे।
मोबाइल फोन के फायदे
- मोबाइल फोन का सबसे पहला फायदा यह है कि, वो हमें एक-दूसरे से जोड़े रखता है। चाहे हम कितनी भी दूरी पर क्यों न हो। और आज तो स्मार्ट फोन ने इतनी तरक्की कर ली है कि हम उनसे वीडियो के जरिए बात कर सकते है। मोबाइल फोन से हम घर बैठे पूरी दुनिया देख सकते है।
- मोबाइल फोन की वजह से हम कई दुर्घटनाओ से बच सकते है। जैसे अगर आग लगी हो या कोई बीमार हो तो हम फायर ब्रिगेड या एम्बुलेंस को कॉल करके बुला सकते है। जिससे जल्द ही इन दोनों समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
- मोबाइल फोन हमारे मनोरंजन का साथी है। जब हम किसी काम से थक जाते है, तो हम मोबाइल में संगीत सुनकर मनोरंजन ले सकते है। इसके अलावा हम घर बैठे स्मार्टफोन में फिल्में देख सकते है। अब हमें किसी सिनेमा घरो में जाने की जरूरत नहीं है। इसके साथ-साथ दुनिया के किसी भी देश का टीवी-शो को हम अपनी भाषा में देख सकते है।
- ऑफिस के सारे काम हम मोबाइल से घर बैठे ही कर सकते है। और इस कोरोना काल में मोबाइल फोन ने हमें बता दिया कि आप दुनिया का हर काम घर बैठे कर सकते है। जैसे मीटिंग करना, किसी कंपनी को नोकरी के लिए डॉक्यूमेंट भेजना और प्राप्त करना आदि हम मोबाइल फोन से कर सकते है।
- मोबाइल बैंकिंग भी हमारे लिए बहुत उपयोगी है। अगर हमारे पास बटुआ न हो, तो भी हम मोबाइल बैंकिंग से उसका भुगतान कर सकते है। इसके अलावा हम घर बैठे किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते है और अपने बैंक का विवरण देख सकते है। मोबाइल बैंकिंग हमारा बहुत समय बचाता है।
- आज के स्मार्टफोन से हम अच्छी फोटोग्राफी कर सकते है, जिससे महंगे कैमरे लाने की जरूरत नहीं है। इसके साथ-साथ स्मार्टफोन वो सारे काम कर सकता है जो कंप्यूटर करता है। इस वजह से कंप्यूटर कि भी हमें जरूरत नहीं है।
- मोबाइल फोन की वजह से घंटों को काम चुटकियों में हो जाते है। जैसे कि हम मोबाइल फोन पर लाइव ट्रैफिक देख सकते हैं, कैब बुक कर सकते हैं और मौसम की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
- वर्तमान में कई मोबाइल फोन कंपनियों ने ऐसे एप्लिकेशन बनाए है, जिनके जरिए हम सिर्फ एक बटन दबाकर पुलिस स्टेशन से मदद मांग सकते है। खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए हम इन एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।
मोबाइल फोन के नुकसान
- मोबाइल फोन के जीतने फायदे है, उतने ही नुकसान है। अगर हम मोबाइल फोन का सही इस्तेमाल नहीं करेंगे तो यह हमारे लिए खतरा भी बन सकता है।
- मोबाइल फोन का पहला नुकसान समय की बर्बादी है। आजकल हर कोई मोबाइल का आदी बन गया है। खासकर पबजी जैसे गेम की वजह से बच्चों से लेकर बूढ़े तक पूरा दिन गेम खेलते रहते है।
- इसके अलावा लोग मोबाइल फोन के कारण सुस्त होते जा रहे है। इसकी वजह से लोगो को घर से बाहर निकल कर शारीरिक रूप से मिलना कठिन लगता है। जबकि सोशल मीडिया पर पूरा दिन बात करना आसान लगता है।
- एक रिसर्च के मुताबिक अगर आप फोन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है तो आपकी याददाश्त कमजोर हो जाती है। इसके अलावा मोबाइल फोन पर घंटों बात करने से कैंसर जैसी भयानक बीमारी हो सकती है। मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से आंखे कमजोर हो जाती है, जिससे भविष्य में आंखों की रोशनी कम होने की समस्या हो सकती है।
- मोबाइल फोन हमारी गोपनीयता को नुकसान पहुंचाते है। सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से हमारे बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। जैसे कि आपका व्यवसाय क्या है, आपके मित्र और परिवार कोन है और आप कहाँ रहते है आदि।
- इसके साथ-साथ आज हमारे सारे डॉकयुमेंट मोबाइल पर उपलब्ध होते है। जिससे हैकर्स का खतरा रहता है। क्योकि वह आसानी से हमारे मोबाइल को हैक करके डॉकयुमेंट को चुरा सकता है और गलत जगह इस्तिमाल कर सकता है।
- मोबाइल फोन से धन का बहुत अपव्यय होता है। क्योकि मोबाइल की उपयोगिता बढ़ने के कारण उनकी कीमत में वृद्धि हुई है। जिससे लोग ज्यादा पैसे खर्च कर मोबाइल खरीद रहे है। इसके अलावा आए दिन नए मोबाइल लॉन्च होते रहते है। इसकी वजह से भी कई लोग नए फोन खरीदने के लिए काफी उत्सुक रहते है।
- कई जगहो पर ऐसा भी हुआ कि लोग फोन में इतने मशगूल थे कि उन्होने सड़क पर देखा ही नहीं। जिसके कारण उनको एक बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ा । कुछ लोग हर जगह सेल्फी लेने के चक्कर में एक बड़ी मुसीबत में पड जाते है।
- मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल करने से हमारा काम में बिलकुल मन नहीं लगता है। जिसके कारण कई बार हमें नौकरी से भी निकाल दिया जाता है।
(यह भी पढ़े- डिजिटल इंडिया पर निबंध)
मोबाइल फोन के दुष्परिणाम से बचने के कुछ उपाय
- मोबाइल फोन के दुष्परिणामों से बचने के लिए हमें सबसे पहले अपनी कार्य सूची के अनुसार दिनचर्या बनानी होगी और उसका पालन करना होगा।
- मोबाइल फोन में जिन एप्लीकेशन की जरुरत न हो, उन्हें हटा दें। जैसे कि फेसबुक, टीक-टॉक, इंस्टाग्राम आदि।
- सोशल मीडिया पर कम समय बिताएं और अपने परिवार, दोस्तों और आसपास के लोगो के साथ ज्यादा समय बिताए।
- कई लोग समय देखने के लिए भी मोबाइल फ़ोन का उपयोग करते है। लेकिन हमें मोबाइल फ़ोन की जगह घड़ी का इस्तेमाल ज्यादा करना है। मोबाइल से जितनी दूरी होगी आप अपने काम पर उतना ही ज्यादा ध्यान दे पाएंगे।
- अपने बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखें या फिर मोबाइल इस्तेमाल करने का समय निश्चित करें।
- खासकर वाहन चलाते समय इसका उपयोग बिल्कुल ना करें। अगर फ़ोन ज़रूरी है तो साइड पर रुककर बात करले।
निष्कर्ष
मोबाइल फोन के लाभ और नुकसान दोनों अधिक है। इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम मोबाइल फोन के फायदे को ध्यान में रखते हुए इसका इस्तेमाल करें न कि इसके नुकसान को। क्योकि अगर आप एक बार मोबाइल के आदि बन गए तो इससे बाहर निकलना आपके लिए बेहद मुश्किल होगा। जबसे लोग मोबाइल के इतने करीब हो गये है, एक-दूसरे को समय देने में उतने ही गरीब हो गये है।
अगर आपको इस निबंध से लाभ हुआ हो, तो इसे share करना न भूले। मोबाइल फोन निबंध पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद (Essay on Mobile Phone in Hindi)
FAQ
Q- मोबाईल को हिन्दी में क्या कहते हैं?
ANS- दूर्भाषक यन्त्र
Q- मोबाइल फोन से क्या लाभ होता है?
ANS- मोबाइल फोन हमें कॉल और सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे से जोड़े रखता है। इसके अलावा मोबाइल फोन हमारे मनोरंजन का साथी है। इसके साथ-साथ हम ऑफिस के सारे काम मोबाइल से घर बैठे ही कर सकते है।
Q- ज्यादा मोबाइल देखने से क्या नुकसान होता है?
ANS- मोबाइल फोन से समय की बर्बादी होती है, याददाश्त कमजोर होती है और मोबाइल फोन पर घंटों बात करने से कैंसर जैसी भयानक बीमारी होती है।
Q- एक व्यक्ति को मोबाइल कितने घंटे इस्तेमाल करना चाहिए?
ANS- 1 या 2 घंटो से ज्यादा किसी भी व्यक्ति को मोबाइल इस्तेमाल करना नहीं चाहिए।
अन्य निबंध पढ़े :