मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन- 10 lines on My Best Friend in Hindi

दोस्त की कोई परिभाषा नहीं है, लेकिन यह एक ऐसा व्यक्ति है जिसे आप अपने जीवन में दूसरों से ज्यादा महत्व देते है। उस व्यक्ति पर आप भरोसा करते है। ऐसा व्यक्ति दुख कि घड़ी में कभी हमारा साथ नहीं छोड़ता। एक सच्चा मित्र आपके लिए खुद का बलिदान दे सकता है। आज हम ऐसे ही एक मित्र के बारे में 10 लाइन जानने वाले है।

 

Table of Contents

10 Lines on My Best Friend in Hindi

  1. मनुष्य के जीवन में कई दोस्त आते है और चले जाते है, लेकिन एक सच्चा दोस्त हमेशा उसके साथ रहता है।
  2. मेरे जीवन में भी कई मित्र थे, लेकिन मेरा सच्चा और सबसे अच्छा दोस्त एक ही है। इसका नाम अब्दुल है।
  3. अब्दुल से मेरी पहली मुलाक़ात कक्षा 4 में हुई थी, जब अब्दुल नया-नया स्कूल में आया था।
  4. अब्दुल स्कूल में आते ही कुछ दीनो में कई शिक्षक और छात्रो में प्रसिद्ध हो गया था। एक बिल्कुल नया छात्र स्कूल में आकर सब जगह छा गया था।
  5. कुछ दिनों बाद जब मैंने अब्दुल को जानने की कोशिश की तो पता चला कि अब्दुल एक प्रभावशाली और आत्मविश्वासी व्यक्ति है।
  6. फिर मैंने उससे बात करना शुरू की और कुछ ही दिनो में हम अच्छे मित्र बन गए।
  7. अब्दुल ऐसा व्यक्ति था, जो पढ़ाई के साथ-साथ मस्ती में भी अव्वल था।
  8. लेकिन हर मुसीबत के समय उसने मेरा साथ दिया था। जीवन की हर मुश्किल घड़ी में अब्दुल मेरे साथ था।
  9. उसके मुख से निकली हर बात मिठास से भरी हुई थी।
  10. मैं अपने जीवन की कल्पना अब्दुल के बिना नहीं कर सकता। जीवन में अब्दुल जैसा एक सच्चा मित्र मिलना बहुत मुश्किल है।

 

(यह भी पढ़े- मेरा प्रिय मित्र पर निबंध)

 

10 Lines on My Best Friend in Hindi

  1. मेरा नाम रमेश है, और में कक्षा 4 में पढ़ता हु।
  2. मेरा सबसे अच्छा मित्र अब्दुल है। अब्दुल ईमानदार और प्रतिभाशाली व्यक्ति है।
  3. अब्दुल हर समय मेरी मदद के लिए तैयार रहता है।
  4. वह स्कूल के सभी शिक्षकों का पसंदीदा छात्र है।
  5. प्रतिभाशाली और होशियार होने कि वजह से अब्दुल को स्कूल की तरफ से कई पुरस्कार भी मिलते है।
  6. मैं और अब्दुल स्कूल में दोपहर का भोजन एक साथ करते है।
  7. अब्दुल एक बहादुर और मुश्किल घड़ी में साथ देने वाला व्यक्ति है।
  8. हम दोनों त्यौहार को मिलजुल कर और उत्साह के साथ मनाते है।
  9. उसने बुरे समय में कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा है, बल्कि ऐसे समय में वह मेरी चारों और दीवार बनकर मेरी रक्षा करता है।
  10. एक कवि ने मित्र के बारे में लिखा है कि दोस्ती वो नहीं जो जान दे दे, दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कुराहट दे, सच्ची दोस्ती तो वह है जो पानी में गिर हुआ आँसु भी पहचान ले।

 

(यह भी पढ़े- आत्म निर्भर भारत पर 10 लाइन)

 

10 Lines on My Best Friend in Hindi

  1. एक मित्र हमें अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
  2. मनुष्य के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आते है, लेकिन मित्र हर उतार-चढ़ाव में हमारी मदद करता है।
  3. एक मित्र हमारी दुख की घड़ी में हमेशा सहारा देता है।
  4. अगर आप सही है, तो एक सच्चा मित्र आपके लिए पूरी दुनिया से लड़ जाता है।
  5. एक सच्चा दोस्त हमारे जीवन के कई राज जानता है, लेकिन वह कभी भी किसी को बताता नहीं है।
  6. आपको जीवन में सफल होने के लिए मदद करे उसे दोस्त कहते है।
  7. मित्र हमारे व्यक्तित्व में सुधार लाता है।
  8. एक रिसर्च से पता चला कि आपके पास जीतने बेहतर गुणवत्ता वाले रिश्ते होंगे उतना ही आप जीवन में खुश होंगे।
  9. एक सच्चे दोस्त हज़ार तनाव को दूर करता है।
  10. अगर हमारे पास सही लोग हो, जो हमारा समर्थन करें और हमें आगे बढ़ने में मदद करे तो जीवन में कुछ भी संभव है।

 

(यह भी पढ़े- कोरोना वायरस पर 10लाइन)

 

निष्कर्ष

चाणक्य ने एक सच्चे दोस्त के बारे में कहा था कि, आपको कभी भी उन लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए जो हर चीज में अपना हित पहले रखते है। आपको उन लोगो को अपना दोस्त बनाना चाहिए जो अच्छे कामों में आगे रहते हो, अपने ज्ञान और रूप पर कभी गर्व ना करते हो, दूसरे लोगो का सम्मान करते हो और सकारात्मक विचार रखते हो। अगर आपके पास वर्तमान में ऐसा कोई व्यक्ति है, तो समझ लें कि वह मनुष्य के रूप में एक रत्न है। इसको जीवन में कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए।

 

FAQ

Q- एक मित्र कि व्याख्या क्या है ?

ANS दोस्त की कोई परिभाषा नहीं है, लेकिन यह एक ऐसा व्यक्ति है जिसे आप अपने जीवन में दूसरों से ज्यादा महत्व देते है और उस पर आप भरोसा करते है।

Q- हमें किन लोगो को अपना दोस्त बनाना चाहिए ?

ANS जो व्यक्ति अच्छे कामों में आगे रहे, अपने ज्ञान और रूप पर कभी गर्व ना करे, दूसरे लोगो का सम्मान करे और सकारात्मक विचार रखे उसे अपना दोस्त बनाना चाहिए।

 

अन्य निबंध पढ़े :

स्वच्छता पर 10 लाइन

स्वच्छ भारत अभियान पर 10 लाइन

वृक्ष का महत्व पर 10 लाइन

वसंत ऋतु पर 10 लाइन

कचरा प्रबंधन पर 10 लाइन

ऑनलाइन क्लास पर 10 लाइन

घरेलू हिंसा 10 लाइन

Leave a Comment