मेरा परिवार पर 10 लाइन- 10 Lines on My Family in Hindi

दोस्तो, आज हम मेरा परिवार पर 10 लाइन जानने वाले है। परिवार का अर्थ है कुछ लोगों का समूह जो एक ही घर में रहते हो और उनके बीच खून का रिश्ता हो। सरल भाषा में समझे तो जब एक ही घर में दो से अधिक सदस्य रहते हो उसे परिवार कहते है। उदाहरण के लिए पति, पत्नी और बच्चों के समूह को परिवार कहा जा सकता है।

10 Lines on My Family in Hindi

  1. हमारा परिवार एक संयुक्त परिवार है।
  2. मेरे परिवार में कुल 6 सदस्य है।
  3. मेरे परिवार में दादा, दादी, माता, पिता और छोटी बहन है।
  4. मेरे दादा-दादी गांव में रहते है और हम शहर में रहते है।
  5. मेरी माँ एक गृहणी है जो घर का काम देखती है।
  6. मेरे पिता एक सरकारी कार्यालय में क्लर्क है।
  7. मेरी बहन मेरे से 2 साल छोटी है, जो अभी 8 वी क्लास में पढ़ाई कर रही है।
  8. मैं अभी 11वी कक्षा का छात्र हु।
  9. मेरी बहन और मैं अक्सर अपने गांव घूमने जाते है।
  10. मुझे अपने परिवार से बहुत प्यार है।

(यह भी पढ़े- मेरा परिवार पर विस्तृत निबंध)

10 Lines on My Family in Hindi

  1. मेरा एक छोटा और खुशहाल परिवार है।
  2. मेरे परिवार में कुल 5 सदस्य है।
  3. मेरे परिवार में माता-पिता और भाई-बहन है।
  4. मेरे पिता गेराज का काम करते है और मां घर का काम करती है।
  5. मेरा भाई अभी सिविल इंजीनियरिंग कर रहा है और बहन कॉलेज कर रही है।
  6. मेरे परिवार में सभी लोग कड़ी मेहनत करने वाले है।
  7. हमारे परिवार में कभी झगड़े नहीं होते है।
  8. मेरा पूरा परिवार गर्मी की छुट्टियों में गांव जाता है।
  9. अगर मेरे परिवार पर कोई समस्या है तो हम सब मिलकर उस समस्या का सामना करते है।
  10. ऐसा परिवार मिलने की वजह से मैं हमेशा अपने आपको भाग्यशाली महसूस करता हूं।

(यह भी पढ़े- मेरा भारत महान पर 10 लाइन)

 

5 Lines on My Family in Hindi

  1. दुनिया में किसी भी इंसान के लिए परिवार बहुत महत्वपूर्ण होता है।
  2. जिस प्रकार मनुष्य का प्रथम गुरु उसके माता-पिता होते है, उसी प्रकार मनुष्य की प्रथम पाठशाला उसका परिवार होता है।
  3. एक परिवार हमें अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराकर समाज का जिम्मेदार नागरिक बनाता है।
  4. किसी भी इंसान का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास उसके परिवार में ही हो सकता है।
  5. मनुष्य को जिस तरह परिवार में सुख, स्नेह और सुरक्षित वातावरण मिलता है, वह कहीं और मिलना बहुत कठिन है।

(यह भी पढ़े- मेरे सपनों का भारत पर 10 लाइन)

 

निष्कर्ष :

एक कवि ने बहुत अच्छा लिखा है कि यदि किसी परिवार का वातावरण सही हो तो उसमें पैदा होने वाले बच्चे का भविष्य उज्जवल होता है। लेकिन अगर परिवार में रहने वाले लोगों का व्यवहार और माहौल ठीक नहीं है तो ऐसे बच्चे बड़े होकर अपराधी बनने वाले है। एक बच्चा बचपन से अपने परिवार के साथ रहता है, इसलिए यह परिवार की ज़िम्मेदारी है कि उसको अच्छे संस्कार दे और देश का एक बेहतर नागरिक बनाए।

अन्य 10 लाइन पढे :

कोरोना वायरस पर 10 लाइन

डिजिटल इंडिया पर 10 लाइन

मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन

कचरा प्रबंधन पर 10 लाइन

क्रिकेट पर 10 लाइन

Leave a Comment