इंटरनेट पर 10 लाइन- 10 lines on Internet in Hindi

दोस्तो, आज हम इंटरनेट के बारे में 10 लाइन जानने वाले है। आप इसे एक निबंध के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है।

 

Table of Contents

10 lines on Internet in Hindi

  1. इंटरनेट यानि विश्व के सारे कंप्यूटर और मोबाइल का आपस में जुड़ना।
  2. भारत में इंटरनेट 1980 के दशक में आया था।
  3. वर्तमान समय में इंटरनेट हर मनुष्य के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
  4. आज मानवी बिना इंटरनेट के एक सेकंड भी नहीं रह सकता है। इसी कारण आज के युग को इंटरनेट का युग कहा जाता है।
  5. इंटरनेट के माध्यम से पूरी दुनिया में माहिती आदान-प्रदान होती है। यह सारी माहिती फोटो, टेक्स्ट, ऑडियो या वीडियो के रूप में होती है।
  6. इंटरनेट के कारण दुनिया के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति कुछ ही सेकेंड में अपना संदेश भेज और प्राप्त कर सकता है।
  7. स्कूली छात्रों से लेकर कॉलेज के छात्रों तक, व्यवसायियों से लेकर डॉक्टरों तक और परिवहन से लेकर अंतरिक्ष वैज्ञानिकों तक इंटरनेट ने अपनी जगह बना ली है।
  8. आज दुनिया में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां इंटरनेट का इस्तेमाल ना होता हो।
  9. इंटरनेट की वजह से IT सेक्टर में एक जबरदस्त क्रांति आई है ।
  10. शायद आज इंटरनेट के बिना मनुष्य के जीवन की कल्पना करना बहुत मुश्किल है।

 

(यह भी पढ़े- इंटरनेट पर विस्तृत निबंध)

 

5 lines on Internet in Hindi

  1. टिम बर्नर्स ली साल 1969 में इंटरनेट का आविष्कार किया था।
  2. इंटरनेट का पहली बार उपयोग अमेरिकी रक्षा विभाग ने किया था।
  3. आम जनता के लिए 1989 में इंटरनेट को खोला गया था।
  4. उसके बाद इंटरनेट में खोज होती गईं और उसका तेजी से विकास होता गया, लेकिन वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) इंटरनेट के क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली खोज है।
  5. कंप्यूटर में सबसे पहले इंटरनेट का प्रयोग एपल कंपनी ने 1984 में किया था।

 

(यह भी पढ़े- डिजिटल इंडिया पर 10 लाइन)

 

10 lines on Internet in Hindi

  1. कई साल पहले जब इंसानों के पास इंटरनेट नहीं था तो साधारण कामों में भी बहुत समय लग जाता था।
  2. जैसे रेलवे की टिकट लेना हो या बिजली का सामान्य बिल जमा करना हो तो हमें कई घंटो तक लाइनों मे खड़ा रहना पड़ता था।
  3. लेकिन इंटरनेट की वजह से यह सारी समस्या दूर हो गई है। आज हम सिर्फ एक क्लिक से रेलवे टिकट ले सकते है और बिजली बिल का भुगतान कर सकते है।
  4. आज एयरपोर्ट, बैंक, मॉल, रेस्टोरेंट, सरकारी कार्यस्थल, शिक्षण संस्थान, बस और रेलवे स्टेशन पर इंटरनेट का उपयोग अलग-अलग उद्देश्यों से किया जाता है।
  5. वास्तव में, इंटरनेट मनुष्य के लिए एक वरदान समान है।  
  6. लेकिन वर्तमान समय में लोग इंटरनेट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है। इससे समय की बर्बादी होती है।
  7. गूगल के मुताबिक दुनिया का हर तीसरा व्यक्ति एक दिन में तीन घंटे से ज्यादा इंटरनेट पर बिताता है।
  8. आज इंटरनेट पर लाखों ऐसी वेबसाइट है, जिन पर काफी ज्यादा अश्लील चीजें दिखाई जाती है। इससे मनुस्य के दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
  9. इंटरनेट के अत्यधिक उपयोग से व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होता है, जैसे मानसिक तनाव, वजन बढ़ना, आंखों, हाथों और पैरों में दर्द होना आदि।
  10. कई बार इंटरनेट की वजह से हमारे कंप्यूटर, फोन और टैबलेट में खतरनाक वायरस आ जाते है, जिससे हमारी निजी जानकारी खतरे में रहती है।

 

(यह भी पढ़े- ऑनलाइन शिक्षा पर 10 लाइन)

 

निष्कर्ष

समय-समय पर इंटरनेट में कई सकारात्मक और नकारात्मक बदलाव आए है। सकारात्मक बदलाव से मनुष्य को फाइदा हुआ है और नकारात्मक बदलाव से मानवी को नुकसान भी उठाना पड़ा है। लेकिन यह हम पर है कि हमें इंटरनेट का सही उपयोग करना है या गलत। 

 

FAQ

Q- इंटरनेट का आविष्कार किसने किया ?

ANS- टिम बर्नर्स ली

Q- सबसे पहले इंटरनेट का उपयोग किसने किया ?

ANS- अमेरिकी रक्षा विभाग

Q- भारत में इंटरनेट कब आया था ?

ANS- 1980 के दसक में


अन्य 10 लाइन पढे :

कोरोना वायरस पर 10 लाइन

मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन

हाथी पर 10 लाइन

अहिंसा पर 10 लाइन

मेरे स्कूल पर 10 लाइन

Leave a Comment