(2022) सीनियर्स के लिए विदाई भाषण- Farewell speech in Hindi for seniors

हमारे जीवन में एक ऐसा समय जरूर आता है, जहां हमें किसी को अलविदा कहना पड़ता है। लेकिन अलविदा कहने से पहले उस व्यक्ति के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया जाता है। इस समय हमें विदाई भाषण की जरूरत होती है। हम इस लेख में जूनियर्स द्वारा सीनियर्स के लिए विदाई भाषण को जानने वाले है। इस भाषण का उपयोग जूनियर्स अपने सीनियर्स के विदाई समारोह के आयोजन पर कर सकते है।

 

जूनियर्स द्वारा सीनियर्स के लिए विदाई भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य जी, शिक्षकगण, हमारे सीनियर्स और सभी छात्रों को मेरी तरफ से सुप्रभात। आप सभी का आज के इस विदाई समारोह में स्वागत है। यहां मौजूद सभी लोग जानते हैं कि आज हमारे सीनियर्स का विदाई समारोह है। इतने बड़े समारोह में प्रधानाचार्य जी ने सभी जूनियर्स की ओर से मुझे चुना और अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए मैं उनका तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं।

मैंने शुरुआती समय में कई दोस्तो से सुना था कि, सीनियर्स बहुत बुरे होते है। वह हमेशा अपने जूनियर्स को मारते है और उन्हें परेशान करने की ताक में रहते है। इसलिए शुरुआत में मुझे सीनियर्स से डर लगता था। लेकिन जब मैंने यहां देखा तो ये सीनियर्स बिल्कुल भी ऐसे नहीं थे। बल्कि जब हम कॉलेज में नए थे, तब सीनियर्स ने हमारे लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया था। उस फ्रेशर पार्टी के बाद कई सीनियर्स मेरे दोस्त बने और उन्होने एक सच्चे मित्र की तरह व्यवहार किया।

जब मै अपने घर और परिवार छोड़कर पहली बार छात्रावास (हॉस्टल) में आया, तब मुझे बहुत डर लग रहा था। लेकिन सीनियर्स ने हमे सिखाया कि, कैसे घर-परिवार से दूर होकर संघर्षपूर्ण वातावरण में खुश रहना है। इसके साथ-साथ कॉलेज के सभी कार्यक्रमों में उन लोगो ने हमारी मदद की है। एक व्यक्ति की अपने देश, समाज और परिवार के प्रति क्या जिम्मेदारी होती है, यह हमने सीनियर्स से सीखा है।

उन्होने फ़ुटबॉल मैचों और क्विज़ (प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिताओं के दौरान भी हमारी बहुत मदद की। बल्कि जब हमारे गृहकार्य में कोई समस्या आती थी, तब अक्सर हमारे सीनियर्स मदद करते थे। इसके अलावा हमने इस कॉलेज में सीनियर्स के साथ काफी मस्ती भी की है, फिर वो पुस्तकालय में हो या प्रयोगशाला में।

हमने सीनियर्स के जीवन से आत्मविश्वास, परिश्रम, साहस और धैर्य जैसे कई अच्छे गुण सीखे है। उन्होंने हमें सिखाया कि बुरी परिस्थितियों में कभी भी अपने प्रयासों को मत छोड़ो और हमेशा लड़ते रहो। तभी हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह हमारे सभी सीनियर्स हमे समर्थन, देखभाल और प्रोत्साहित करने वाले है। लेकिन मेरे जैसे सभी जूनियर्स के लिए ये एक दुखद क्षण भी है। क्योकि सीनियर्स की छत्र छाया से अब हम अलग हो जाएगें ।

अब हमारे सीनियर्स अपनी पढ़ाई पूरी होने के कारण हमें छोड़कर जा रहे है। लेकिन अपना भविष्य उज्ज्वल करने और जीवन में सफल बनने के लिए उनको आगे जाना होगा। इसलिए हमे दुखी ना होकर ख़ुशी-ख़ुशी उनको विदाई देनी चाहिए। हम तीन साल तक साथ रहे लेकिन फिर भी ऐसा लगता है मानो जैसे हम कल मिले और इतनी जल्दी आपकी विदाई का समय आ गया। आपको विदा करना हमारे लिए बहुत मुश्किल है। लेकिन समय की रणनीतियो को आगे हम क्या कर सकते है।

यहां उपस्थित सभी जूनियर्स की प्रार्थना है कि आप सभी सीनियर्स जीवन में खूब तरक्की करें और इस स्कूल और अपने माता-पिता का नाम पूरे देश में रोशन करें। हम सभी जूनियर्स आपके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते है। कल से स्कूल के सभी जूनियर्स आप सभी सीनियर्स को बहुत याद करेगें। हम सब भगवान से प्राथना करते है कि आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा।


अगर आपको इन भाषणो से कुछ भी लाभ हुआ हो, तो इसे share करना ना भूले। सीनियर्स के लिए विदाई भाषण पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद (Farewell speech in Hindi for seniors)

 

अन्य भाषण पढ़े :

सहकर्मी के लिए विदाई भाषण

बॉस के लिए विदाई भाषण

अध्यापकों के लिए विदाई भाषण

दोस्तों के लिए विदाई भाषण

शिक्षक दिवस पर भाषण

गांधी जयंती पर भाषण

हिन्दी दिवस पर भाषण

Leave a Comment