हमारे जीवन में एक समय ऐसा आता है, जब हमें अपने किसी करीबी व्यक्ति को अलविदा कहना पड़ता है। लेकिन अलविदा कहने से पहले उस व्यक्ति के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया जाता है। इस समय हमें विदाई भाषण की जरूरत होती है। हम इस लेख में दोस्तों के लिए विदाई भाषण जानने वाले है।
Table of Contents
दोस्तों के लिए विदाई भाषण
यहाँ उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों और सभी मित्रों को सुप्रभात। आज के विदाई समारोह में आप सभी का स्वागत है। यहां मौजूद सभी लोग जानते हैं कि आज हम सभी हमारे प्रिय मित्र रमेश जी के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है। मैं और रमेश जी एक साथ इस कंपनी में शामिल हुए थे, इसलिए वह शुरू से ही मेरे बहुत अच्छे दोस्त रहे है। लेकिन यह कहते हुए बड़ा दुख हो रहा कि, आज वो मुझे छोड़कर जा रहे है।
मनुष्य इस दुनिया में अपने सारे रिश्ते भगवान के घर से ही बनाकर आता है। लेकिन दोस्ती का रिश्ता ही एकमात्र ऐसा रिश्ता है, जिसे हम यहां आकर बनाते है। एक दोस्त किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खजाने की तरह होता है, जिसे हर कोई पाना चाहता है। अपनी जिंदगी के हर रहस्य हम उस व्यक्ति को बताते है और उनकी सलाह लेते है।
रमेश जी भी हमारे एक एसे ही दोस्त है, जिनके बिना शायद मेरा जीवन अधूरा है। क्योंकि उन्होंने हर वक्त मेरी मदद की है। मेरे जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब मैं अपने निजी जीवन में बहुत कठिनाइयों का सामना कर रहा था। जैसे अपने पिता को खोना, बड़े भाई की नोकरी चली जाना, घर आर्थिक स्थिति ख़ाब होना आदि। मैं इन बातों से खुद को कोस रहा था और अकेलापन महसूस कर रहा था। लेकिन मुझे उन निराशा के दिनों से निकालने वाले व्यक्ति रमेश जी थे। इस कंपनी में शामिल होने के लिए मुझे उन्होंने ही कहा था। वह हर अच्छे-बुरे दिन में मेरे साथ थे।
रमेश शुरुआत से ही समय के पाबंद रहे थे। वह बातें कम ओर काम ज्यादा करते थे। इसीलिए यहा मौजूद सभी लोग उनको एक सच्चे व्यवसायी के रूप में जानते है। इसके साथ-साथ रमेश जी के साथ काम करके मेरी सोच में एक बड़ा बदलाव आया है। कंपनी की कई समस्याओं को हमने साथ में हल किया है। जीत का मीठा जश्न और विफलता का कड़वा स्वाद भी हमने एक साथ चखा है।
उनका व्यक्तित्व ही कुछ एसा था कि चाहे कोई भी परिस्थिति हो या कितनी भी बड़ी समस्या हो, मैंने कभी उनको तनाव में नहीं देखा। यही एक कामयाब इंसान की निशानी है। और आपके सकारात्मक व्यक्तित्व का तो कहना ही क्या। अगर नकारात्मक विचारों वाला कोई व्यक्ति उनके साथ काम करे, तो उसके विचार भी सकारात्मक हो जाएंगे।
इसी कारण मैं आपके साथ बिताए गए पलों को भूल नहीं सकता। अभी तक जितना भी समय हमने एक साथ बिताया है वह अद्भुत है। लेकिन यह क्षण मेरे लिए सबसे कठिन है क्योकी मेरी ज़िंदगी का उपदेशक आज मुजे अलविदा कह रहा है । हमने साथ में जो समय बिताया है वह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा और सबसे खूबसूरत समय था। लेकिन यह पल मेरे लिए सबसे कठिन है क्योंकि मेरे जीवन का उपदेशक आज मुझे अलविदा कह रहा है।
इतने सालों तक साथ रहने के बाद अब आपको अलविदा कहने का समय आ गया है। कल से मैं अपने जीवन में आपकी कमी महसूस करेंगे। मेरी दिल से यही इच्छा है कि, आज विदा हो रहे मेरे प्रिय मित्र जीवन में और तरक्की करे। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेगी। अंत मैं भगवान से प्राथना करता हु कि आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा।
(यह भी पढ़े- सहकर्मी के लिए विदाई भाषण)
दोस्त द्वारा खुद विदाई भाषण
मेरे विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगों को सुप्रभात। मेरे लिए इस तरह का शानदार विदाई समारोह आयोजन करने के लिए मैं आप सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। लेकिन मुझे यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि आज इस कार्यालय में मेरा आखिरी दिन है। आप सभी के साथ काम करते हुए कब 10 वर्ष बीत गये, पता ही नहीं चला।
जब मैं इस कंपनी में नया था, तब आपके स्नेह, प्यार और अपनेपन की कारण मुझे यह कभी नहीं लगा की मैं इस कंपनी में नया हूं। इसके अलावा आप सभी मित्रो के साथ काम करते हुए जो अनुभव मुझे मिला है, वह आगे के जीवन में बहुत काम आने वाला है। लेकिन मैं विशेष रूप से बॉस को भी धन्यवाद देना चाहूंगा। क्योंकि मुझे उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिला है। मैं उन्हें बॉस के तौर पर कम और दोस्त के तौर पर ज्यादा देखता हूं।
कभी-कभी मुझे लगता है कि मैंने इस कंपनी में कुछ भी योगदान नहीं दिया है। बल्कि इस कंपनी के मेरे सभी मित्रो ने मुझे एक काबिल इंसान बनाकर मेरे जीवन में अधिक योगदान दिया है। मैंने इस कंपनी के सभी दोस्तों से योजना निर्माण, कार्यकुशलता, ईमानदारी, प्रतिबद्धता, समय का सदुपयोग और आत्मविश्वास जैसे कई गुणो को सीखा है ।
आप सभी के साथ किए गए मजाक, एक-दूसरे के जन्मदिन और त्योहारों की मस्ती मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। इन सबके अलावा हर रोज अपने सभी दोस्तों के मुस्कुराते चेहरों को देखना, साथ काम करना और हर समस्या को एक साथ सुलझाना, ये सारी यादें मुझे हमेशा सताती रहेंगी। इसी वजह से मुझे आप सभी को छोड़कर जाना मुश्किल है।
मै भगवान से प्राथना करता हु कि, आप सभी दोस्तो को जीवन में अपार खुशिया मिले और आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। आप सभी के साथ बिताए गए हर पल मुझे हमेशा याद रहेंगे। भले ही आज मै यहा से विदाई ले रहा हूँ, लेकिन आपकी यादे मेरे साथ रहेगी। कभी जाने-अनजाने में मुझ से कोई गलती हो गई हो तो माफ करना, मेरे दोस्तो। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा।
अगर आपको इन भाषणो से लाभ हुआ हो, तो इसे share करना ना भूले। दोस्तों के लिए विदाई भाषण पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद। (Farewell speech in Hindi for Friends)
FAQ
Q : इस आर्टिकल में दोस्तों से सबंधित कौन से विदाई भाषण है ?
ANS : (1) दोस्तों के लिए विदाई भाषण (2) दोस्त द्वारा खुद विदाई भाषण
Q : दोस्त के विदाई भाषण में क्या बोलना चाहिए ?
ANS : यहाँ उपस्थित सभी लोगो को सुप्रभात। आज के विदाई समारोह में आप सभी का स्वागत है। यहां मौजूद सभी लोग जानते हैं कि आज हम सभी हमारे प्रिय मित्र रमेश जी के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है।
अन्य भाषण पढ़े :