विष्णु सरवनन का जीवन परिचय | Vishnu Saravanan kaun hai biography in hindi

विष्णु सरवनन जीवन परिचय, टोक्यो 2020 में भारतीय नौकायन दल के सबसे कम उम्र वाले सदस्य, (Vishnu Saravanan Biography Hindi) सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, (sailing-नौकायन, State, hometown, Coach, religion) 

 

चार भारतीय सेलर्स (नौकायन) ने पिछले हफ्ते हुई मुस्सनाह ओपन चैंपियनशिप के जरिए टोक्यो 2020 में अपनी जगह बनाई है. इन चार भारतीयो मे एक नाम विष्णु सरवनन भी है. विष्णु सरवनन टोक्यो 2020 में भारतीय नौकायन दल के सबसे कम उम्र वाले सदस्य है. इसलिए वह हमारे लिए और भी खास है. ओलंपिक में क्वालिफाई करना आसान चीज़ नहीं है, क्योकि इसमे कड़ी मेहनत और ताकत लगती है. जीवन मे बहुत कुछ कुर्बान करना पड़ता है. इनके परिश्रम और मेहनत को देखते हुए इंडिया को इनसे कई उम्मीदें है.

 

Table of Contents

विष्णु सरवनन का जीवन परिचय

नाम Name विष्णु सरवनन
पुरा नाम Full Name विष्णु रामचंद्रन सरवनन
जन्म तारीक Date of Birth 24 February 1999
उम्र Age 22 साल
गृहनगर hometown मुंबई
रहवासी Residence मुंबई, महाराष्ट्र
नागरिकता Nationality भारतीय
धर्म Religion हिंदू
जाति Caste NA
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू International Debut 2011
पेशा Occupation खिलाड़ी
खेल Game नौकायन
शारीरिक बनावट Physical Status NA
लम्बाई Height 6 फुट 5 इंच
वजन Weight NA
आँखों का कलर काला
बालों का रंग काला
गोल्ड Gold 3
सिल्वर Silver 2
कांस्य Bronze 1

 

विष्णु सरवनन का व्यक्तीगत जीवन

पिता Father मेजर रामचंद्रन सरवनन
माता Mother NA
भाई Brother NA
बहन Sister राम्या सरवनन 
वैवाहिक स्थिति marital status अविवाहित
पत्नी wife NA
पुत्र son NA
कोच Coach मेजर रामचंद्रन, एलेक्जेंड्रा डेनिसिच
नेटवर्थ NA

 

विष्णु सरवनन प्रारंभिक जीवन और परिवार (Vishnu Saravanan- Early Life and Family)

विष्णु सरवनन का जन्म 24 फरवरी, 1999 को महाराष्ट्र के मुंबई में शहर हुआ था. उनके पिता का नाम मेजर रामचंद्रन था, जो एक सेवानिवृत्त आर्मी अधिकारि थे. आर्मी अधिकारि के साथ-साथ वह एक नाविक भी थे. उनको नौकायन में बहुत रुचि थी. इसलिए उन्होने विष्णु और छोटी बहन राम्या को बचपन से ही नाविक बनने की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया था. उनकी इच्छा थी की, यह दोनों नौकायन में भारत के लिए मेडल जीते. उसी सपने को पूरा करने के लिए विष्णु ने बहुत मेहनत की है. शायद इसीलिए इतनी कम उम्र में विष्णु ने ओलंपिक में अपनी जगह बना ली.

 

विष्णु सरवनन के जीवन मे नौकायन खेल की शुरुआत

साल 2010 के एशियाई चैम्पियनशिप में विष्णु 74 वें स्थान पर रहे थे. उसी साल उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में भाग लिया और 191वें स्थान पर रहे थे. लेकिन उन्होने अपने जीवन का पहला गोल्ड मेडल साल 2011 के ऑप्टिमिस्ट कोस्टल नेशनल चैंपियनशिप मे जीता था. इसके बाद उन्होंने 2012, 2015, 2016 और 2017 तक लगातार मेडल जीते. विष्णु सरवनन की कड़ी मेहनत के कारण ही वह 17 साल की उम्र में मद्रास इंजीनियर्स ग्रुप बॉयज़ स्पोर्ट्स कंपनी में चुने गए थे.

 

विष्णु सरवनन की उपलब्धियों (Vishnu Saravanan Achievements)

  • साल 2011 के ऑप्टिमिस्ट कोस्टल नेशनल चैंपियनशिप में विष्णु ने अपना पहला गोल्ड मेडल जीता था.
  • साल 2012 के एशियाई नौकायन चैम्पियनशिप में विष्णु ने ब्रोंज मेडल जीता था. यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मेडल था.
  • इसके बाद साल 2013 के नेशनल इनलैंड ऑप्टिमिस्ट चैंपियनशिप में भी उन्होने सिल्वर मेडल हासिल किया था.
  • साल 2014, 2016, 2017 और 2018 के वाईएआई (YEI) यूथ नेशनल चैंपियनशिप में विष्णु ने लगातार गोल्ड मेडल जीते थे.
  • साल 2016 मे विष्णु ने जूनियर नेशनल इवेंट में कई मेडल जीते थे. इसी साल उन्होंने हांगकांग सीरीज़ में भी सिल्वर मेडल जीता था.
  • साल 2019 के यूरोपीय चैम्पियनशिप में विष्णु ने ब्रोंज मेडल जीता. उसी वर्ष उन्होंने क्रोएशिया में हुई विश्व चैम्पियनशिप में एक और ब्रोंज मेडल जीता था. 2019 के अंडर-21 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी उन्होने भाग लेकर ब्रॉन्ज़ मेडल जीता.
  • साल 2020 में मुस्सनाह ओपन चैंपियनशिप में भी विष्णु ने सिल्वर मेडल जीता था. यही से उनको टोक्यो ओलंपिक 2020 में क्वालीफाई किया गया था.

 

विष्णु सरवनन के पुरस्कार (Vishnu Saravanan Award)

साल 2016 मे विष्णु ने जूनियर नेशनल इवेंट में कई मेडल जीते थे. जिसमे चेन्नई में वाईएआई यूथ नेशनल में गोल्ड मेडल और आंध्र प्रदेश में ASAF यूथ सेलिंग कप में सिल्वर मेडल शामिल है. इसी साल उन्होंने हांगकांग सीरीज़ में सिल्वर मेडल जीत कर यूथ नेशनल चैंपियन बने थे.

इतनी सफलताओं के कारण विष्णु सरवनन को 2016 में भारतीय सेना में नायब सूबेदार के रूप में भर्ती किया गया था. भारतीय सेना ने उनके करियर को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है.

 

टोक्यो ओलंपिक 2020, विष्णु सरवनन

टोक्यो ओलंपिक-2020 में विष्णु सरवनन ने मेडल नहीं जीता है. लेकिन हम आशा करते है कि ओलंपिक-2024 में विष्णु अपना जलवा दिखाकर भारत के लिए मेडल जरूर लाएँगे. (विष्णु सरवनन का जीवन परिचय)

 

अन्य लेख पढे :

 

तरुणदीप राय का जीवन परिचय

कोरोना वायरस पर निबंध

ऑनलाइन शिक्षा पर सर्वश्रेष्ठ निबंध

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध

स्वामी विवेकानंद पर निबंध

महात्मा गांधी पर निबंध

भगत सिंह पर निबंध

जवाहरलाल नेहरू पर निबंध

शिक्षा का महत्व पर निबंध

समय का महत्व पर निबंध

Leave a Comment