दोस्तो आज के इस आर्टिकल हम LIC Jeevan Lakshya Plan 933 के बारे में जानने वाले है। यह एक नॉन लिंक्ड प्लान है और इसकी शुरुआत LIC ने मार्च 2015 में करी थी। नॉन लिंक्ड प्लान का मतलब यह है कि ये प्लान शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं है। यह प्लान आपको पैसो की बचत और भविष्य में आर्थिक सुरक्षा दोनों प्रदान करता है। परिवार के भविष्य में होने वाले किसी भी आर्थिक नुकसान से बचने के लिए LIC ने ये प्लान बनाया है। अगर आप भी अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते है, तो इस प्लान को जरूर खरीदे।
Table of Contents
LIC Jeevan Lakshya Plan 933 की पात्रता (Eligibility)
प्रवेश आयु | 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए |
पॉलिसी अवधि | 13 से 25 साल के बीच |
न्यूनतम बीमा राशी | 1 लाख |
अधिकतम बीमित राशि | कोई सीमा नहीं |
मैच्योरिटी age | 65 वर्ष |
भुगतान के प्रकार | मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक |
प्रीमियम पेमेंट
LIC जीवन लक्ष्य प्लान 933 में प्रीमियम भुगतान की अवधि पालिसी अवधि से कम है। इस प्लान में बीमाधारक को पालिसी अवधि से 3 वर्ष कम प्रीमियम का भुगतान करना होगा। जैसे कि आपने 20 साल के लिए यह प्लान लिया है, तो आपको 17 साल तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इस प्लान में आपको प्रीमियम कम समय तक देना है, लेकिन इसका कवर आपको अधिक समय तक मिलेगा। इसलिए यह प्लान LIC के सबसे बेस्ट प्लान में से एक है।
(यह भी पढ़े- Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले)
LIC Jeevan Lakshya Plan 933 के बेनीफिट
डेथ बेनेफिट
अगर पॉलिसी अवधि पूरी होने से पहले बीमाधारक की मृत्यु हो जाए, तो उसके आने वाले सारे प्रीमियम माफ हो जाते है। इसका मतलब यह है कि मृत्यु के बाद आने वाले सभी प्रीमियम का भुगतान LIC करेगी।
इसके अलावा नॉमिनी को हर साल बीमित रकम का 10% रेगुलर इन्कम के रूप में दिया जाएगा। जैसे कि बीमाधारक ने 5 लाख रुपए का ये बीमा खरीदा है, तो उसकी मृत्यु के बाद नॉमिनी को हर साल 50,000 रुपए दिये जाएगे।
और जब आपका ये प्लान मैच्योर हो जाएगा, तब नॉमिनी को बीमित राशि का 110% मिलेगा। इसके साथ-साथ Simple Reversionary Bonus और Final Addition Bonus भी दिये जाएंगे।
मैच्योरिटी बेनीफिट
LIC जीवन लक्ष्य प्लान मैच्योर होने के बाद बीमाधारक को बीमित राशि के साथ-साथ कुछ बोनस भी दिये जाएगे। इसमें आपको दो प्रकार के बोनस दिये जाते है, Simple Reversionary Bonus और Final Addition Bonus.
इसके अलावा बीमाधारक डेथ और मैच्योरिटी पर मिलने वाले बेनिफिट को दो तरीको से ले सकते है। Lump-Sum Payment और Installment Payment. Lump-Sum Payment में आपको एक साथ बेनीफिट का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन Installment Payment में आपको Monthly, Half yearly और yearly बेनीफिट का भुगतान किया जाएगा।
टैक्स बेनिफिट
LIC Jeevan Lakshya प्लान 933 में आप जितना प्रीमियम का भुगतान करेंगे, उस पर इन्कम टैक्स अधिनियम 80 C के तहत छूट दी जाएगी।
इसके अलावा मैच्योरिटी बेनिफिट और डेथ बेनेफिट के अमाउंट पर भी इनकम टैक्स अधिनियम 10 (10D) के तहत छूट मिलती है।
लोन बेनीफिट
इस प्लान में 2 साल तक प्रीमियम का भुगतना करने के बाद आपको लोन की सुविधा भी मिलती है।
सरेंडर बेनीफिट
कम से कम 2 साल तक प्रीमियम का भुगतान करने के बाद आप जीवन लक्ष्य प्लान को सरेंडर कर सकते है। लेकिन सरेंडर करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखे कि इससे आपको नुकसान होगा। क्योकि इस प्लान में आपने जितना प्रीमियम अब तक भरा है उससे भी कम पैसा आपको वापस दिया जाएगा।
राइडर बेनिफिट
अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करने के बाद बीमाधारक इस प्लान में अतिरिक्त बेनिफिट भी ले सकता है। इस प्लान में 4 राइडर उपलब्ध है।
इसमें सबसे पहला है, दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर। दूसरा है दुर्घटना लाभ राइडर। तीसरा है, न्यू टर्म एश्योरेंस राइडर और चौथा है गंभीर बीमारी राइडर।
फ्री लुक पीरियड बेनीफिट
इस प्लान में आपको फ्री लुक पीरियड की सुविधा भी दी जाती है। इससे आप अगर यह प्लान लेने के बाद संतुष्ट नहीं है, तो आप 15 दिनों के अंदर ही इस प्लान को वापस कर सकते है। लेकिन इस प्लान को आप वापस क्यूँ करना चाहते है, इसका कारण आपको बताना होगा।
(यह भी पढ़े- Google Pay से लोन कैसे ले )
LIC Jeevan Lakshya Plan 933 को कैसे खरीदें
इस प्लान को आप अपने नजदीकी LIC ऑफिस में जाकर खरीद सकते है। इसके अलावा LIC के किसी एजेंट के जरिये भी इस प्लान को खरीद सकते है।
LIC Jeevan Lakshay Plan Grace Period
प्रीमियम भुगतान करने की लास्ट डेट के बाद भी आपको कुछ दिनों का समय मिले, इसे Grace Period कहा जाता है। अगर आप Monthly प्रीमियम का भुगतान करते है, तो आपको 15 दिन का Grace Period मिलता है। लेकिन अगर आप quarterly, half yearly और annual प्रीमियम का भुगतान करते है, तो आपको 30 दिन का Grace Period मिलेगा। इसके बाद आपका प्लान या पॉलिसी lapse हो जाएगी।
(यह भी पढ़े- 0% EMI पर फोन कैसे ले)
LIC Jeevan Lakshay Plan रिवाइवल
जब आप जीवन लक्ष्य प्लान में प्रीमियम का भुगतान नहीं करेंगे, तो आपका प्लान बंद हो जाएगा। लेकिन आप उसे फिर से चालू करवा सकते है। LIC जीवन लक्ष्य प्लान बंद हो जाने के बाद आप 5 सालो के अंदर फिर से चालू करवा सकते है।
LIC Jeevan Lakshay Plan में छूट (Rebates)
LIC जीवन लक्ष्य प्लान में अगर आप सालाना प्रीमियम का भुगतान करेंगे तो आपको 2% की छूट मिलेगी और 6 महीनो का प्रीमियम भुगतान करेंगे तो आपको 1% की छूट मिलेगी।
निष्कर्ष (conclusion)
उम्मीद करते है कि इस आर्टिकल में बताई गई इन्फॉर्मेशन से आपको फायदा हुआ होगा। इसके साथ-साथ आपको यह भी पता चल गया होगा कि LIC जीवन लक्ष्य प्लान आपको लेना चाहिए या नहीं। लेकिन फिर भी अगर आपको इस प्लान में कोई समस्या है तो हमें कमेंट या ईमेल कर सकते है। हम आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की कोशिश करेंगे।
FAQ
Q- LIC Jeevan Lakshya Plan 933 में लोन मिल सकता है ?
ANS- 2 साल तक प्रीमियम भुगतान करने के बाद आप जीवन लक्ष्य प्लान से लोन ले सकते है।
Q- LIC Jeevan Lakshya Plan 933 में टैक्स बेनिफिट मिलता है ?
ANS- Yes. डेथ बेनिफिट, मैच्योरिटी बेनिफिट और प्रीमियम का भुगतान करने पर आपको टैक्स बेनिफिट मिलता है।
Q- LIC Jeevan Lakshya Plan 933 को कब सरेंडर कर सकते है ?
ANS- 2 साल तक भुगतान करने के बाद कर सकते है।
Read More