मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर 10 लाइन- 10 Lines On My Favourite Game cricket in Hindi

हर मनुष्य के जीवन में एक खेल उसका सबसे पसंदीदा होता है। मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है। आज हम क्रिकेट के बारे में 10 लाइन जानने वाले है।

Table of Contents

10 Lines On My Favourite Game cricket in Hindi

  1. क्रिकेट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों द्वारा खेला जाने वाला एक आउटडोर खेल है।
  2. क्रिकेट सबसे पहले इंग्लैंड में 16वीं सदी के मध्य में खेला गया था। इसलिए इंग्लैंड को क्रिकेट का जन्मदाता कहा जाता है। 
  3. अब तक क्रिकेट मे 100 से अधिक देश जुड़ गए है।
  4. शुरुआती दौर में क्रिकेट लकड़ी के डंडे और ऊन के गोलो से खेला जाता था, लेकिन समय के साथ क्रिकेट में बदलाव हुआ जिसमें बल्ले और गेंद का उपयोग होने लगा।
  5. क्रिकेट में 11 खिलाड़ियों की 2 टीमें होती है, जिसमें एक टीम फिल्डिंग करती है और दूसरी बैटिंग।
  6. क्रिकेट में निर्णायक के लिए दो अंपायर भी होते है।
  7. क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, क्योंकि क्रिकेट में अंत तक कोई नहीं जानता कि कौन जीतेगा या कौन हारेगा।
  8. आज भारत की क्रिकेट टिम विश्व की सबसे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टिम है, क्योकि इसे हराना बहुत ज्यादा मुश्किल है।
  9. क्रिकेट से जुड़े नियम का संचालन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा किया जाता है।
  10. वर्तमान समय में हमारे देश का क्रिकेट संचालन भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) द्वारा किया जाता है।

(यह भी पढ़े- मेरा प्रिय खेल पर 10 लाइन)

5 Lines On My Favourite Game cricket in Hindi

  1. भारत में क्रिकेट का जोश और महत्व किसी त्योहार से कम नहीं है।
  2. जब वर्ल्डकप की फाइनल हो या जबरदस्त दो टीमों के बीच मैच हो, तो लोग ऑफिस और स्कूल से छुट्टी लेकर क्रिकेट देखते है।
  3. जब हमने 2011 वर्ल्ड कप जीता था तो पूरा भारत एक अलग ही जश्न में डूब गया था।
  4. क्रिकेट ने भारत को कई ऐसे सितारे दिए है, जिन्हें हम कभी नहीं भूल सकते।
  5. जिसमें कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सचिन, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे कई बड़े नाम शामिल है। 

(यह भी पढ़े- मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन)

10 Lines On My Favourite Game cricket in Hindi

  1. क्रिकेट के मुख्य तीन प्रकार है टेस्ट क्रिकेट, वन-डे क्रिकेट और टी 20 क्रिकेट।
  2. जब क्रिकेट की शुरुआत हुई थी तब केवल टेस्ट मैच ही खेले जाते थे। उन दिनों टेस्ट मैच बहुत लोकप्रिय थे।
  3. लेकिन वर्तमान में टी-20 क्रिकेट सभी प्रकार के क्रिकेट में सबसे लोकप्रिय है।
  4. विश्व का पहला टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।
  5. क्रिकेट में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 1844 में अमेरिका और कनाडा के बीच वर्जीनिया में खेला गया था।
  6. शुरुआत में क्रिकेट के एक ओवर में केवल 4 गेंदे होती थी, लेकिन 1947 में इसमें बदलाव करके एक ओवर में छह गेंदे डालने का नियम बनाया गया।
  7. 1864 में पहली बार भारत में मद्रास और कलकत्ता के बीच राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैच खेला गया था ।
  8. रणजीत सिंह जी भारत के पहले खिलाड़ी थे जो 1896 में इंग्लैंड की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले थे।
  9. भारत ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ सीके नायडू की कप्तानी में खेला था।
  10. भारतीय क्रिकेट टीम दो बार विश्व कप, एक बार टी20 विश्व कप और दो बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है।

 

(यह भी पढ़े- डिजिटल इंडिया पर 10 लाइन)

 

निष्कर्ष :

हमारे लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जीवन का एक अंग है। लेकिन आज हमारे देश का ज़्यादातर युवा कम्प्युटर पर बैठकर पूरा दिन गेम खेलता है। क्रिकेट देखता जरूर है, लेकिन खेलता नहीं है। लेकिन सभी लोगो को क्रिकेट खेलनी चाहिए। क्योकि इससे हमारा स्वास्थ्य और उत्साह बढ़ता है। क्रिकेट खेलने से हमारा मानिसक विकास भी बहुत अच्छा होता है।

FAQ

Q- किस देश को क्रिकेट का जन्मदाता कहा जाता है ?

ANS- इंग्लैंड

Q- क्रिकेट से जुड़े नियम का संचालन कौन करता है ?

ANS- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)

Q- भारत ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच किसके खेला था ?

ANS- इंग्लैंड

अन्य 10 लाइन पढे :

मेरा भारत महान पर 10 लाइन

मोबाइल पर 10 लाइन

दहेज प्रथा पर 10 लाइन

स्वच्छ भारत अभियान पर 10 लाइन

हाथी पर 10 लाइन

Leave a Comment